उपजिलाधिकारी ने बाजार का निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को बुधवार तक अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। रविवार को बाजार में उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने निरीक्षण कर दुकानदारों द्वारा किए गए स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण की जांच की। इस दौरान एसडीएम ने माइक पर दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि बुधवार तक सभी अपने स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को अपने आप हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासनादेश का पूर्णतः पालन कराया जायेगा। एसडीएम के निरीक्षण के समय अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और वह जल्दी जल्दी अपने अतिक्रमण खुद हटाते देखे गए। इसके साथ ही एसडीएम के चले जाने के बाद कुछ दुकानदार फिर से अतिक्रमण करते भी नजर आए।

खबरें और भी हैं...