पीड़ित के लिए जिलाधिकारी बने मसीहा,भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई कर कराया धरना समाप्त

मेहंदी हसन

बागपत। उत्तर प्रदेश में भूमाफिया योगी सरकार से भी डरते हुए नजर नही आ रहे है। हालांकि सूबे की योगी सरकार ने एंटी भू-माफिया सेल का गठन भी किया हुआ है। इसके बाद भी भूमाफिया बाज नही आ रहे है। ताजा मामला बागपत जनपद के बरनावा गांव का है। जहां एक भूमाफिया ने उनकी पैतृक संपत्ति का फर्जी बैनामा अपने नाम कराकर परिवार को 24 घण्टे में मकान ओर दुकान खाली करने की धमकी दी है। वही पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत बिनोली थाने में करते हुए जमकर हंगामा काटा ओर पीड़ित अपने परिवार को लेकर दुकान के सामने धरने पर बैठ गया। पीड़ित का कहना था कि जब तक उन्हें न्याय नही मिलेगा उनका धरना ऐसे ही चलता रहेगा। पीड़ित नोसाद ने बताया कि उनकी गांव में पैतृक संपत्ति है। जिसका बटवारा दोनों भाइयों में बराबर बराबर हो गया था। लेकिन दूसरे भाई ने उसके साथ जालसाजी कर उनके हिस्से में आई संपत्ति का फर्जी तरीके से बेनाम कर एक दबंग भूमाफिया के नाम कर दिया था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में भी की थी। नोसाद ने बताया कि अब दबंग भूमाफिया उन्हें मकान दुकान खाली करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित नोसाद ने बताया कि जब तक उन्हें न्याय नही मिलेगा वह अपने पूरे परिवार के साथ ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे। इसके अलावा वही जब इस पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी राजकमल यादव को हुई तो उन्होंने तत्काल एक टीम मोके पर भेजकर इस पूरे मामले की जल्द जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए और पीड़ित को हर सम्भव न्याय दिलाने की बात कही। जिसके बाद मौके पर पहुची टीम ने पीड़ित से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और पीड़ित की शिकायत सुनकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी। टीम ने पीड़ित को जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में हर सम्भव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।ओर उसके बाद पीड़ित परिवार ने अपना धरना समाप्त किया और जिलाधिकारी राजकमल यादव को एक अच्छा और गरीबो की सुनने वाला अधिकारी बताते हुए धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में ऐसे अधिकारी हो तो गरीबों को इंसाफ मिलता रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक