जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा शुक्रवार को कलैक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने पटल सहायकों को साफ-सफाई रखते हुए पत्रावलियों का उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जब आपके आसपास कार्य करने योग्य माहौल होगा तो इससे आपकी कार्यक्षमता में भी बढ़ोत्तरी होगी। साफ-सफाई कोई कार्य नहीं बल्कि इसे रूटीन प्रक्रिया की तरह लें और इसे अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करें।
जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट परिसर में हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का बारीकी से निरीक्षण कर कार्य को गुणवत्तापरक ढ़ंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिसर का सौन्दर्यीकरण इस प्रकार किया जाए कि यह देखने में सुन्दर होने के साथ ही मजबूत व टिकाऊ भी हो। इस दौरान उनके द्वारा सहायक आयुक्त स्टाम्प एवं निबन्धन समेत अन्य कार्यालयों व पटलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी नगर मीनू राणा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार भी साथ रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें