जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना तथा मूलभूत नगरी सुविधायें एवं आवास योजनातंर्गत शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभगार में करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही 23 परियोजनाओं को शासी निकाय की बैठक में अनुमोदन हेतु चर्चा की गयी। बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव संख्या – 01 से 03 तक की डी०पी०आर० मानक के अनुरूप न होने पर जिलाधिकारी ने पुनः डी०पी०आर० तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रस्तुत किये गये कार्यो के पूर्ण डीपीआर तैयार करने एवं प्रस्ताव में रंगीन फोटोग्राफ्स लगाने के निर्देश दिए। प्रस्ताव में सम्मिलित कार्यो का डीपीआर तैयार करने से पूर्व अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को अधीक्षण अभियन्ता के साथ निर्धारित स्थल का मौका मुआयना करने के पश्चात प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी प्रस्तावों को बनाने से पूर्व जनसामान्य की आधारभूत सुविधाओं के दृष्टिगत यथा जल निकासी, नाली, सीवर, सी0सी0/इंटरलॉकिंग सड़को का निर्माण, कायाकल्प एवं विकास से संबंधित कार्यो को प्रस्तावों में प्रथमिकता के आधार पर सम्मिलित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0मोइनुल इस्लाम, एसडीएम सदर विपिन शिवहरे, एसडीएम सादाबाद शिव सिंह, ओसी कलेक्ट्रेट वेद सिंह चौहान, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक