भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराए जा रहे कार्यों, स्कूल चलो अभियान के तहत नए बच्चों के पंजीकरण, विद्यालयों में फर्नीचर/विद्युत कनेक्शन की उपलब्धता, जर्जर भवनों की नीलामी आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निर्धारित मानकों के अनुरूप विद्यालयों को संतृप्त कराने एवं फर्नीचर की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 224 जर्जर विद्यालय चिन्हित किए गए थे जिसके सापेक्ष समस्त कार्यवाहियों को पूर्ण करते हुए 176 जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण कराया जा चुका है। 48 विद्यालय की नीलामी हेतु निर्धारित की गई मालियत अधिक होने पर नीलामी की कार्यवाही पूर्ण नहीं कराई जा सकी है। जिलाधिकारी ने शेष विद्यालयों की नीलामी हेतु पुनः तारीख लगाते हुए नीलामी कराने के निर्देश दिए। साथ ही साथ नीलामी उपरांत प्राप्त धनराशि को निर्धारित मद में समय से जमा कराना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर की उपलब्धता एवं विद्युत कनेक्शन के संबंध में सूची तैयार करते हुए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था ग्राम पंचायत के माध्यम से कराई जानी है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल फर्नीचर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तत्काल फर्नीचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत 13000 से अधिक नए बच्चों का पंजीकरण किया गया है। जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त से संबंधित लंबित पत्रावलियों को तत्काल तैयार करते हुए अग्रसारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जिन विद्यालयों की मान्यता संबंधित प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं वह विद्यालय किसी भी दशा में खुलने नहीं चाहिए, सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 1146 विद्यालयों के सापेक्ष 1012 विद्यालय तथा नगर क्षेत्र में 90 विद्यालय के सापेक्ष 23 विद्यालय 14 पैरामीटर्स पर संतृप्त हैं। नगर क्षेत्र में 19 पैरामीटर्स पर केवल 6 विद्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्र में 19 पैरामीटर्स पर 127 विद्यालय संतृप्त होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्धारित मानकों के आधार पर शेष समस्त विद्यालयों को संतृप्त कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान, अमृत स्नान को लेकर…
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025