दबंगों ने इंदिरा आवास पर किया कब्जा, प्रशासन मौन

कहां गये सरकार की मिशन शक्ति के नारी सुरक्षा  नियम

जहां एक विधवा महिला के इंदिरा आवास पर दबंगों कर रहे है कब्जा प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्यवाही।

वरुन शर्मा

मिहिपुरवा/बहराइच l तहसील मोतीपुर के ग्राम पंचायत गिरगिट्टी मजरा ठेकेदार पुरवा निवासी ज्योति पत्नी आसाराम को सरकार ने जो इंदिरा आवास दिया है उस पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। कमरे का ताला तोड़कर गृहस्थी का सारा सामान भी उठा ले गये। पीड़ित महिला संपूर्ण  समाधान दिवस से लेकर थाना मोतीपुर तक अपने घर को खाली कराने के लिए चक्कर लगा रही है। लेकिन पीड़ित महिला की सुनवाई कहीं नही हुई है जबकि खंड विकास अधिकारी भी पीड़िता का मकान होने का प्रमाण पत्र जारी कर चुके हैं।

पीड़िता ज्योति ने बताया कि 9 वर्ष पहले उसे इंदिरा आवास मिला जिसमें अपनी बूढ़ी मां और बच्चों के साथ रहती थी 2 साल पूर्व वह मकान में ताला लगाकर कुछ दिनों के लिए पूरे परिवार के साथ बाहर चली गई उसी समय गांव के ही कुछ दबंगो ने ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य ने लिखित रुप से उक् मकान ज्योति का होने के संदर्भ में प्रमाणपत्र भी जारी किया है इसके बावजूद भी शासन प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नही की है। पीड़ित विधवा महिला इस शीतलहर में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। पीड़ित विधवा महिला को रहने के लिए ना तो घर है वह खुले आसमान के नीचे अपना गुजारा कर रही ह। योगी सरकार के मिशन शक्ति नारी सुरक्षा को लेकर योगी सरकार इतनी सख्त है किंतु ग्राम सभा गिरगिटी के मजरा ठेकेदार पुरवा में कुछ लोग बिन‍ा डरे एक विधवा महिला का घर कब्जा कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...