
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता को जबरदस्ती सल्फास की गोली खिलाकर जान से मारने का आरोप लगाते वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से गुहार लगाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पति सहित 7 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शाहनवाज पुत्र सरताज निवासी 7 बिस्वा भोजपुर ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी दो बहनों की शादी मुरादनगर के गांव खैराजपुर निवासी नोईब पुत्र महमूद और उसके भाई के साथ 1 वर्ष पूर्व की थी शादी में लगभग 20 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे खुश नहीं थे ।उन्होंने 5 लाख रुपए और दो गाड़ियों की मांग करनी शुरू कर दी मांग पूरी नहीं होने पर आसफा और दूसरी बहन के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।उसने बताया कि 5 तारीख को फोन आया कि तुम्हारी बहन की तबीयत खराब हो गई हैं। परिवार के लोग इकट्ठे होकर गांव पहुंचे जहां से अपनी बहन को लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने मरने से पहले मेरी बहन ने बताया कि उसे जबरदस्ती सल्फास की गोली खिलाई थी और 2 दिन से खाना भी नहीं दिया था थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद पति सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है ।














