जनता की जेब पर महंगाई का असर, बढ़ गए CNG और PNG के दाम

जनता को एक बार फि से महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, जिससे उसका बचत काफी लड़खड़ा सा गया है। आपको बता दे कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का दर्द अभी कम भी नहीं हुआ था कि, अब सीएनजी ( CNG ) और पीएनजी ( PNG ) गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार से घरेलू पीएनजी गैस की कीमत में इजाफा करने का फैसला लिया गया है। घरेलू पीएनजी की कीमत में 1.00 रुपए प्रति एससीएम ( Standard Cubic Meter ) की वृद्धि की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ नई कीमत 36.61 रुपए प्रति एससीएम हो गई है। इसके अलावा सीएनजी के दामों में भी इजाफा किया गया है।

जानिए CNG के लिए कितना करना पड़ेगा खर्च

दिल्ली में अब सीएनजी गैस के लिए भी लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी। सीएनजी में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। खास बात यह है कि दिल्ली में 24 मार्च से ही नए दामों लागू कर दिए गए हैं।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस लगतारा सरकार को घेर रहे है। एक बार फिर सीएनजी-पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इन बढ़ते दामों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट के जरिए सभी बढ़े हुए दामों का हवाला देते हुए सुबह को ‘महंगाई वाली मॉर्निंग’ करार दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि अब घर की गैस के साथ ऑटो, टैक्सी, बस किराया भी बढ़ेगा।

IGL ने PNG के दाम में किया इजाफा

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने घरेलू पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) के दाम में इजाफा कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के दाम 1 रुपए पर स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ा दिए गए हैं। इसके बाद पीएनजी 36.61 रुपए प्रति यूनिट पर मिलेगी।

नए दाम 24 मार्च से ही लागू हो चुके हैं। बता दें कि, 22 मार्च को ही घरेलू एलपीजी के दाम में भी 50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था और इसके चलते लोगों की रसोई का बजट काफी लड़खड़ा सा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें