- अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाने एवं ध्वस्त करने में जुटे व्यापारी
हाथरस/सिकंदराराव। उपजिलाधिकारी द्वारा बाजार से अतिक्रमण स्वयं हटाने एवं उसे ध्वस्त करने के लिए एक सप्ताह की चेतावनी व्यापारियों को दी गई थी। चेतावनी का असर अब बाजार में साफ दिखने लगा है। व्यापारी अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाने एवं ध्वस्त करने में जुट गए हैं।
बता दें कि कस्बा के बाजार में लोगों ने जमकर अतिक्रमण जमा रखा है। जिससे बाजार की सड़कें संकरी हो गई है। उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए उपजिलाधिकारी से समय मांगा। जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने गत 18 मई को तहसील के सभागार कक्ष में रात्रि को व्यापारियों के साथ एक बैठक आहूत की। जिसमे उन्होंने व्यापारियों को एक सप्ताह में बुधवार तक स्वयं अतिक्रमण हटाने एवं ध्वस्त करने की कड़ी चेतावनी दी थी। जैसे जैसे चेतावनी का समय नजदीक आता जा रहा है। वैसे वैसे बाजार में व्यापारी स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटाने एवं उसे ध्वस्त करने में जुट गए हैं। रविवार को भी उपजिलाधिकारी ने बाजार का भ्रमण कर अतिक्रमण का जायजा लिया और अतिक्रमणकारियो को अतिक्रमण हटाने की पुनः चेतावनी दी।