
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।विवेक काॅंलेज बिजनौर के प्रबन्धन विभाग के छात्र-छात्राओं ने आज देश के प्रतिष्ठित संस्थान आई आई एम काशीपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। प्रबन्धन विभाग के छात्र-छात्राओं के एक दल को महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सर्वेश कुमार शीतल ने शूभकामनाओं के साथ काशीपुर के लिए रवाना किया। आई आई एम काशीपुर के चीफ ऑफिसर डा0 एम0 राम सुब्रामन्यम ने संस्थान परिसर में विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। उन्होने कहा कि करियर में बडी उपलब्धि हासिल करने के लिए अनुशासन को जीवन में उतारना परम आवश्यक है। उन्होने कहा कि प्रबन्धन एवं अनुशासन एक दूसरे के पूरक हैं। संस्थान के प्लेसमेंट आफिसर अतुल श्रीवास्तव ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को नये करियर संभावनाओं, कम्यूनिकेान एवं इन्टरपर्सनल स्किल एवं आधुनिक समय में ए0आई के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। संस्धान के पुस्तकालयाध्यक्ष डा0 आसिफ खान ने लाइब्रेरी प्रबन्धन के लिए प्रयोग होने वाले आधुनिक साॅफटवेयर के बार में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।महाविद्यालय के अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। महाविद्यालय के सचिव दीपक मित्तल ने कहा कि इस तरह के भ्रमण से प्रबन्धन के छात्रों को विशेष शैक्षणिक वातावरण का अनुभव प्रदान कराना है। महाविद्यालय के निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे विद्यार्थियों में शीर्ष प्रबन्धन संस्थानों की शिक्षा प्रणाली एवं ज्ञान का आदान प्रदान करता है। महाविद्यालय के काॅर्डिनेटर डाॅ0 हितेश ने कहा कि यह अनुभव विद्यार्थियों में आत्मविवास बढाने में सहायक होता है।शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में प्लेसमेंट आफिसर नितिा वर्मा, असि0 प्रो0 विश्वजीत सिंह, मोहित त्यागी, दयानन्द ठाकुर, रितू चैहान, काजल खन्ना एवं प्रियांशु सहरावत का विशेष सहयोग रहा।