IPL 2022 का फाइनल इसी रविवार 29 मई को खेला जाएगा। मंगलवार से प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इनमें जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी। इससे पहले क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों ने IPL के लीग मैचों में प्रदर्शन के आधार पर विजेता टीम को लेकर अपनी पसंद बताई है। वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात टाइटंस और सुरेश रैना ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के जीतने की भविष्यवाणी की है। वहीं पार्थिव पटेल और डेनियल विटोरी ने राजस्थान रॉयल्स के जीतने की संभावना जताई है। जानें किसने क्या कहा…?
गुजरात टाइटंस जीतेगी- वीरेंद्र सहवाग
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मुझे खासा प्रभावित किया है। वे आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। मुझे लगता था कि वे कप्तानी भी आक्रामकता से करेंगे। पर वे शांति और स्थिरता से फैसले लेते हैं। हार्दिक की टीम ही फाइनल जीतेगी। बतौर कप्तान बॉलिंग चेंज और सही फील्ड का चुनाव करना चैलेंजिंग होता है। हार्दिक यह बखूबी करते हैं।
राजस्थान रॉयल्स मजबूत- डेनियल विटोरी
रॉयल्स के पास 3 शानदार गेंदबाज हैं। रवि अश्विन और चहल की स्पिन जोड़ी बेहतर है। दोनों बॉलर मिडिल ओवर में शानदार बॉलिंग कर रहे हैं। पेसर ट्रेंट बोल्ट भी फॉर्म में चल रहे हैं। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों में वह दम नहीं है। इसलिए रॉयल्स का पलड़ा भारी है। 14 मैच में 26 विकेट लेकर चहल पर्पल कैप होल्डर भी हैं।
राजस्थान रॉयल्स हावी-पार्थिव पटेल
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 14 में से 9 मैच जीते हैं। उसने 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। कप्तान संजू सैमसन ने 147.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 374 रन बनाए हैं। उनकी लीडरशिप और निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर हुई है। रॉयल्स ही जीत का सिलसिला बरकरार रख खिताब जीतेगी।
बेंगलुरू होगी बादशाह-सुरेश रैना
इस बार RCB चैंपियन होगी। RCB आज तक यह खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। उसके पास इतिहास बनाने का मौका है। इसकी मुख्य वजह विराट कोहली हैं। RCB को विराट के लिए खिताब जीतना होगा। RCB प्लेऑफ में आ चुकी है। खिताब जीतने के लिए उसे एलिमिनेटर, फिर क्वालिफायर और फाइनल जीतने होंगे।