पीलीभीत। समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए और लखीमपुर खीरी के किसान आंदोलन से लेकर भाजपा के इलेक्टोरल बांड पर सवाल खड़े किए। अखिलेश यादव ने कहा की पीलीभीत का नाम सुनते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का चेहरा पीला हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने करीब 49 मिनट के भाषण में लोकतंत्र और संविधान बचाने के नाम पर समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील की है।
पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर में पहुंचे अखिलेश यादव ने सपा के उम्मीदवार भगवत सरन गंगवार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। पूरनपुर पहुंचने पर अखिलेश यादव का स्वागत बांसुरी और भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति से किया गया। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की ताकत से पीलीभीत में बीजेपी घबराई हुई है। किसानों के आंदोलन को थार से रौंदने वाली भाजपा 2014 में सत्ता में आई थी और 24 में इसकी विदाई पक्की है। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार पर तंज कसते हुए कहा कि वह कहते हैं कि पीलीभीत को मुंबई बना देंगे , लेकिन वह पीलीभीत को कौन सा मुंबई बनाना चाहती है यह नहीं बताया। अखिलेश यादव ने भाजपा उम्मीदवार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि वह तो कई दल घूम कर बीजेपी में शामिल हुए हैं और उसके बाद उनको सड़क मंत्री बनाया गया,
उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए घोटाले को भी चुनावी सभा में उजागर किया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो व्यक्ति मंत्री होता है उसे संसदीय क्षेत्र में मन नहीं लगता, महंगाई पर बोलते हुए 2014 से 24 तक के सफर में बढ़ी कीमतों को भाजपा के इलेक्ट्रोल बॉन्ड को जिम्मेदार बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने व्यापारी वर्ग पर ईडी और सीबीआई की जांच बैठा कर वसूली की, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 80 / 90 प्रतिशत नौजवान बेरोजगार है, अगर उनकी सरकार बनती है तो फोर्स की नौकरी में अग्नि वीर व्यवस्था पूरी तरीके से अस्वीकार कर दी जाएगी। पुलिस कर्मियों को हिदायत देने के लहजे में अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी की सरकार आने पर इनकी नौकरी 3 साल कर देंगे, पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर हो रहे बाघों के हमले पर अखिलेश यादव ने किसानों से बीजेपी सरकार को सबक सिखाने की बात कही है, उन्होंने कहा जब 24 में भाजपा सरकार की विदाई होगी तो पीलीभीत के लोग चैन की बंसी बजाएंगे। किसानों के लिए एम एस पी कानून, कर्ज माफी आदि की घोषणाएं भी की है। चुनावी सभा के अंत में अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों पर भी तंज कसा, बोले यह तो कुछ दिखाते ही नहीं जो यूट्यूब चैनल सच्ची खबरें चलते हैं उन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की पहचान झूठ और लूट बन चुकी है, पीलीभीत में स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी अखिलेश यादव ने हमला बोला, उन्होंने कहा बीजेपी सरकार में ना इलाज मिलता है और ना दवाइयां। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से घर-घर पहुंचकर लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट करने के लिए कहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उम्मीदवार भगवत सरन गंगवार, जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह यादव, छात्र सभा के नोमान अली वारसी, पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव, राजू भारती, शाहिद खान संजय आदि मौजूद रहे।