शादी समारोह से कार में सवार परिजन लौट रहे थे घर वापस, रास्ते में घटी ये अनहोनी

राजनांदगांव । शादी समारोह से कार में सवार होकर घर लौट रहे एक परिवार के 5 लोग की जलकर मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी व उनकी 3 बेटियां शामिल हैं। दरअसल शादी समारोह से लौटने के दौरान गुरुवार की आधी रात रास्ते में कार पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई। आग ने तत्काल इतना भयावह रूप ले लिया कि कोई निकल नहीं पाया और उनकी जलकर मौत (5 death to burnt) हो गई। सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।

शादी समारोह से वापस घर लौटते वक्त घटी घटना

राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ स्थित गोलबाजार निवासी सुभाष कोचर अपनी पत्नी व 20 से 27 साल की 3 बेटियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने बालोद गए थे। शादी समारोह (Marriage Programme) में शामिल होकर पांचों कार से देर रात घर लौट रहे थे।

कार जलकर हुई खाक

कार करीब 1 बजे राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग पर ठेलकाडीह थानांतर्गत सिंगारपुर के पास पहुंची ही थी कि उसमें आग लग गई। आग ने मिनटों में इतना भवावह रूप ले लिया कि कोई बाहर नहीं निकल पाया और सुभाष कोचर उनकी पत्नी व 3 बेटियों की जलकर मौत हो गई। कार भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी

कार हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना जैसे ही ठेलकाडीह पुलिस को लगी, वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल की जांच की। वहीं सूचना पर एडिशनल एसपी संजय महादेवा भी सुबह घटनास्थल पहुंचे। फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक