कलाकार : अनिल सिंह चंदेल, रणवीर शौरी, जाह्नवी राव, भगवान तिवारी, शाहनवाज प्रधान, आशीष आठवले और झुमा विश्वास
निर्माता और निर्देशक : अनिल सिंह चंदेल
स्टार : 4 स्टार हर साल सैकड़ों की तादाद में सिनेमाघरों में फ़िल्में रिलीज़ होती हैं. कुछ फ़िल्म चलती हैं तो कुछ नाकाम हो जाती हैं. मगर इन सबसे परे चंद फ़िल्में ऐसी भी होती हैं जो अपनी विषयवस्तु और कहानी कहने के अंदाज़ से लोगों के दिलों को छू जाती हैं. आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ‘मिड डे मील’ ऐसी ही एक अहम फ़िल्म है जो आपके दिलों को ना केवल छू जाएगी, बल्कि आपको सोचने पर भी मजबूर कर देगी देशभर के स्कूलों में बच्चों की हाज़िरी बढ़ाने के उद्देश्य से लागू की गयी मिड डे मील योजना में भारी पैमाने पर गड़बड़ियों और इसके ज़रिए बड़ी तादाद में स्कूली बीमार पड़ने की ख़बरें हम आए दिन अख़वारों में पढ़ते ही रहते हैं. मगर फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक और मुख्य अभिनेता अनिल सिंह चंदेल ने इस संजीदा विषय पर फ़िल्म बनाने और सिनेमा के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का फ़ैसला किया. नतीजन सामाजिक विषय पर बनी ‘मिड-डे मील’ एक बेहतरीन फ़िल्म हम सबके सामने है फ़िल्म के निर्माण और निर्देशन के अलावा अनिल सिंह चंदेल एक फ़िल्म के हीरो के तौर पर भी अपनी छाप छोड़ने में सफल साबित होते हैं. अनिल सिंह ने फ़िल्म के नायक के रूप में अभिजीत नामक एक ऐसे शख्स का रोल निभाया है जो मिड-डे मील योजना को एक ट्रायल प्रोजेक्ट के तौर पर एक गांव में लागू करने के लिए पहुंचता है. लेकिन गांव के सरकारी स्कूल में पहले से ही चल रही मिड-डे मील योजना में उसे भारी भ्रष्टाचार के बारे में पता चलता है तो वह ये देखकर सन्न रह जाता है. ऐसे में अभिजीत बच्चों के भविष्य और सेहत की क़ीमत पर योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने और उसे ख़त्म करने का बीड़ा उठाता है अनिल सिंह चंदेल और रणवीर शौरी के अलावा जाह्नवी राव, भगवान तिवारी, शाहनवाज प्रधान, आशीष आठवले और झुमा विश्वास जैसे कलाकरों ने बहुत ही बढ़िया अभिनय किया है उल्लेखनीय है कि फ़िल्म ‘मिड-डे मील’ के लेखन, निर्देशन, संपादन और तमाम उम्दा परर्फॊर्मेंस का समागम कुछ ऐसा हुआ है कि यह फ़िल्म दर्शनीय बन गयी है. आप भी सिनेमाघरों में जाकर इस फ़िल्म को एक बार ज़रूर देंखे.
खबरें और भी हैं...
GATE 2025 एडमिट कार्ड : इस दिन आएगा गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड
एजुकेशन, देश, भास्कर +