भारत-श्रीलंका के बीच खेला जा रहा फाइनल मुकाबला, टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी बल्लेबाजी

सिलहट में शनिवार को भारत-श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है। उसने राधा यादव की जगह हेमलता को प्लेइंग में मौका दिया है। जबकि श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मैच बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

जीते तो 7वां खिताब होगा

यदि टीम इंडिया यह मुकाबला जीत लेती है। तो यह उसका 7वां खिताब होगा। दोनों टीमें 5वीं बार फाइनल में आमने-सामने हैं। अब तक भारत ने सभी फाइनल जीते हैं। वह टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा 8 बार पहुंचने वाली एकमात्र टीम है। भारत ने सबसे ज्यादा छह बार जीत दर्ज की है।

14 साल बाद फाइनल खेल रही है श्रीलंका

श्रीलंका 14 साल बाद फाइनल खेल रही है। इससे पहले 2008 में फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, उसे भारत से पराजय झेलनी पड़ी थी।

टॉप स्कोरर-विकेट टेकर हमारी खिलाड़ी

वैसे तो हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन फाइनल मुकाबले में हमें तीनों क्षेत्रों में प्रदर्शन करना होगा। पिछले प्रदर्शन पर नजर डाले तो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में हमारी खिलाड़ी काबिज हैं।

लेकिन, केवल टॉप पोजिशन से काम नहीं चलेगा। फाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना में से किसी एक का चलना जरूरी है। नहीं तो कप्तान को कमान संभालनी होगी। वहीं, बॉलिंग डिपोर्टमेंट में अब तक 13 विकेट ले चुकी दीप्ति शर्मा को जिम्मेदारी संभालनी होगी। युवा तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को भी विकेट निकालने होंगे।

अब देखिए दोनों पॉसिबल-XI

भारत : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.

श्रीलंका : चमारी अटापट्‌टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समराविक्रमा, निल्क्षी डि सिल्वा, हसिनी परेरा, ओशदी रणसिंघे, कविशा दिल्हरी, मल्श शहनी, सुगंधिका कुमारी, इनोका रनवेरा, अचिनि कुलसुरैया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें