नई दिल्ली : दिल्ली के असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य में तेंदुआ देखा गया है. शनिवार रात वन विभाग की एक टीम जंगल में गश्त कर रही थी. इस दौरान उन्हें जंगल में तेंदुआ जाते हुआ दिखाई दिया.
पिछले कुछ महीने में असोला भाटी में लगातार तेंदुआ दिखाई पड़ रहा है. यहां तेंदुआ समेत अन्य जानवरों के लिए कैमरे लगाए गए हैं. फिलहाल असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य में तीन से चार तेंदुए हैं. दरअसल, तेंदुए अब दिल्ली के जंगलों में रहने लगे हैं. इनकी सुरक्षा के लिए दिल्ली के जंगलों की चार-दिवारी ठीक की गई है. वन विभाग जंगलों के आसपास ट्रेसपासिंग पर भी सख्त कार्रवाई कर रहा है.
फरवरी 2021 में पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में एक तेंदुआ घूमता देखा गया था. वर्ष 2022 में भी लगातार यहां लगाए कैमरों में तेंदुए दिखाई पड़ रहे हैं. वन विभाग के मुताबिक जंगल में मौजूद तेंदुए समेत अन्य जानवरों पर निगरानी रखी जा रही है.