गंगा दशहरा पर स्नान करने आई यूवती गंगा में डूबी

भास्कर समाचार सेवा

डिबाई । क्षेत्र के तीर्थ स्थल राजघाट में गंगा दशहरा पर परिवार के साथ गंगा स्नान करने आयीं किशोरी गंगा में जल गहरा होने के कारण डूब गयीं। किशोरी गंगा घाट राजघाट पुल के पास स्नान कर रहे थी गहरा पानी होने के कारण चार लड़की गंगा में एक साथ डूब गई वहां उनके भाई ललित ने तीन लड़कियों को तो बचा लिया लेकिन एक लड़की को नहीं बचा पाया। यह सुनकर परिवार वालों में मातम छा गया और उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे नरौरा थाना प्रभारी सोमनाथ राय ने गोताखोरों को बुलवाकर तलाश की लेकिन कुछ नहीं पता चला पाया है और तलाश जारी है जिला आगरा गांव बमांनी निवासी उमा कुमारी उम्र 20 वर्ष भूपसिंह गहरे पानी में डूब गयीं बाकी तीन लड़की को ललित ने बचा लिया। बचने वाली लड़कियों में श्रोता उम्र 17, वर्ष आसान उम्र 7, वर्षा उम्र 17 वर्ष मौत को मात देकर बाहर निकल ली गयीं परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि गंगा घाट पर ना ही तो बैरिकेडिंग थी ना ही कोई गोताखोर था । गंगा घाट पर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।