कन्या पक्ष ने दूल्हे को बनाया बंधक: 2 दिसंबर को थी शादी, एक दिन बाद बारात लेकर पहुंचा दूल्हा

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार काे अजीबोगरीब मामला सामने आया है । यहां पर दहेज की मांग पूरी न होने के कारण दूल्हा बारात लेकर ही नहीं आया और लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे। पुलिस हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को जब दूल्हा बारात लेकर पहुंचा ताे लड़की पक्ष के लोगों ने शादी करने से मना करते हुए दूल्हे को बंधक बना लिया।

पूरे खुदाबंद मजरे रस्तामऊ पोस्ट मंगरौली निवासी लाल बहादुर यादव ने अपनी पुत्री का विवाह अयाेध्या निवासी सोहनलाल यादव से तय किया था। दाे दिसम्बर काे बारात आनी थी। इसके लिए बाकायदा लड़की पक्ष की ओर से कार्ड छप चुका था, निमंत्रण बांटे जा चुके थे। नाते रिश्तेदाराें का घर पर जमावड़ा लगा था। बारात आने का इंतजार सभी लोग बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे, किन्तु बारात नहीं आई। लड़की पक्ष वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तब पुलिस द्वारा लड़के को फोन किया गया। इसके बाद दूल्हा पूरी बारात लेकर तीन दिसम्बर दाेपहर 2:30 बजे के आसपास लड़की के द्वार पहुंचा। लड़की पक्ष वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर था, जिसको लेकर दूल्हे के साथ आए बाराती और अन्य लोग मौके से भाग निकले। कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया।

अब कन्या पक्ष के द्वारा यह कहा जा रहा है कि वह शादी नहीं करेंगे और इस शादी की तैयारी में जितना भी खर्च हुआ है वह जब तक दूल्हा अथवा उसके परिजन द्वारा भुगतान नहीं किया जाता है तब तक दूल्हे को छोड़ेंगे नहीं। आराेप है कि दूल्हा दहेज में मोटरसाइकिल की डिमांड कर रहा है, लेकिन उसे नहीं मिली। इसीलिए वह बारात लेकर नहीं आया। लड़की पक्ष वालों का कहना है कि लड़का पिछले तीन दिनों से घर से भागा हुआ था, उसका कहीं पर कोई अता-पता नहीं चल रहा था। मोबाइल बंद था। वहीं, दूल्हे का कहना है कि वह लखनऊ में था और उसका मोबाइल खराब था इसलिए बात नहीं हो पाई।

पूरे मामले की जानकारी होते ही स्थानीय थाना बाजार शुकुल के थानाध्यक्ष पुलिस टीम को लेकर गांव पहुंच चुके हैं। पूरे मामले को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में अगर मामला शांत नहीं होता तो पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी