
शहजाद अंसारी
बिजनौर। मण्डलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में वर्तमान प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भव्य रूप में सम्पन्न कराएं तथा प्रत्येक कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित जनहित कार्यक्रमों एवं योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें तथा शासकीय योजनाओं में विशिष्ट योगदान करने वाले कर्मचारियों एवं व्यक्तियों को भी सम्मानित करें।
मण्डलायुक्त आंजनेय कुमार गुरुवार को विकास भवन के सभागार में प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों को उसकी मूल मंशा के अनुरूप सम्पन्न कराए जाने सम्बन्धी आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए प्रदेश को विकास की चरम प्रगति पर पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा कल 19 मार्च,21 को चार वर्ष पूरे होने अवसर पर तैयारी की गई फिल्म का अवलोकन, गीत का विनोचन तथा प्रदेश स्तरीय “विकास पुस्तिका“ का विमोचन एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा तदोपरांत जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं जिला स्तरीय एंव विधान सभावार विकास पुस्तिकों का विमोचन होगा।
उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित रूप से सम्पन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करंे। इस अवसर पर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय द्वारा 19 मार्च, से 24 मार्च,21 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तिथिवार जानकारी देते हुए बताया कि कल 19 मार्च,21 को जिला मुख्यालय पर विकास भवन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके अंतर्गत प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी येाजनाओं की प्रदर्शनी, चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन के अलावा विभिन्न लाभपरक योजनाओं के कुछ लाभार्थियों को योजनाओं तथा वृद्वावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, ऋण/टूल किट योजना आदि में धनराशि एवं प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी 20 मार्च, को प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रों में आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यांे का शिलान्यास/लोकार्पण तथा विधान सभा क्षेत्रों में कराए गए व प्रस्तावित कार्र्यांे का शिलान्यास एवं लोकार्पण विधायकगणों एवं जन प्रतिनिधियों से कराया जाएगा। इस अवसर पर 04 वर्ष पूर्ण पर आधारित विधानसभा क्षेत्र स्तरीय “विकास पुस्तिका“ का विमोचन भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने यह भी बताया कि 21 मार्च, को ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन किसान कल्याण तथा नगरीय क्षेत्रों में मिशन व्यापारी कल्याण पर आधारित कार्यक्रम, 22 मार्च, को मिशन शक्ति, 23 मार्च को मिशन रोजगार के अन्तर्गत रोजगार मेले, रोजगार पंजीकरण आदि, 24 मार्च,21 को मिशन श्रमिक कल्याण के श्रमिकों के कल्याणार्थ कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसके अंतर्गत श्रमिकों का पंजीकरण एवं उनके हितार्थ योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी सम्बन्ध गतिविधियों का आयोजन होगा।
उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशा0 विनोद कुमार गौड, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अवधेश कुमार मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।










