नवीन गौतम
हापुड। अलबेली शादियों में शुमार दो बौने लड़की और लड़के की फिर हुई शादी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल।
शामली निवासी अजीम मंसूरी की खूब चर्चाओं में रही शादी आज दूसरे बौने लड़कों-लड़कियों के लिए वरदान साबित हो रही है।ऐसी ही शादी का ताज़ा मामला हापुड़ नगर के रहने वाले मोहम्मद इब्राहिम कुरैशी और कंकरखेड़ा बड़ा बाजार निवासी इमराना का है। हापुड़ नगरवासी उस समय खुशी के माहौल में आ गए जब इब्राहिम क़ुरैशी को दूल्हे के लिबास में सजा हुआ देखा जो अपने बारातियों सहित शान शौकत में अपने घर से खुशी खुशी बाहर निकल रहा था सभी बरातियों के साथ दूल्हा बने इब्राहिम कार में सवार होकर कंकरखेड़ा जिला मेरठ की ओर रवाना हो गए, जहां पहुंचने पर बारातियों ने दूल्हे के साथ कंकरखेड़ा के बड़े बाजार में प्रवेश किया तो दुल्हन पक्ष की ओर से उन सभी का भरपूर स्वागत किया गया और दूल्हे के साथ बारातियों का सत्कार किया तथा हंसी खुशी के माहौल में ढाई फुट कद के 35 वर्षीय दूल्हा और साढ़े तीन फुट की दुल्हन का काजी ने निकाह पढ़ाया और उनकी खुशहाल जिन्दगी के लिए दुआएं की I निकाह के बाद लड़की पक्ष का कहना है कि हम सभी अजीम मंसूरी की शादी के बाद से ही एक आस लगाए हुए थे कि हमारी लड़की के लिए भी कोई ना कोई रिश्ता आएगा जिसको अल्लाह ने आज पूरा कर दिया हम उपर वाले के बहुत शुक्रगुजार रहेंगे जिसने हमारी दुआ सुन ली I इस मौके पर इब्राहिम क़ुरैशी ने कहा कि बरसों के इंतजार के बाद उसकी तमन्ना पूरी हुई है जिसकी मुझे जबरदस्त खुशी है मग़र दुख इस बात का है कि मेरी अम्मी मेरे सिर पर सजा सेहरा ना देख सकीं वज़ह जानने पर मालूम हुआ कि परसों सुबह ही उनकी अम्मी का इंतकाल हो गया था जिसका मुझे हमेशा मलाल रहेगा अब शादी का दिन तय होने के कारण मुझे आज ही निकाह के लिए जाना पड़ रहा है। इस शादी की एक खास बात यह रही कि छोटे बच्चों और बड़े लोगों ने खूब मजे लिए और खुशी का इजहार किया। इस सब में एक इत्तेफ़ाक यह भी हुआ कि अजीम मंसूरी की शादी भी मजीदपुरा हापुड़ निवासी एक बौनी लड़की के साथ हुई थी I
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ में मां-बाप ने दान किया 3 साल का बेटा : भगवा पहन कर बना संत
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश