
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। नगर के निजी अस्पताल संचालकों में स्वास्थ्य विभाग का नहीं ही डर है नहीं खौफ है । वह स्वास्थ्य विभाग के नियमों व कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे है। निजी अस्पतालों को सील करने के बावजूद भी उनमें संचालक मरीजों का इलाज कर रहे हैं। बता दें कि नगर के अग्रसेन रोड स्थित एक निजी अस्पताल महिला की डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई थी। तथा रावली रोड़ के जीतपुर कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की गंभीर हालत में मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ नीरज कुमार ने अस्पतालो का निरीक्षण दोनों निजी अस्पतालों को सील कर संचालकों को अस्पताल नहीं खोलने की चेतावनी देने की बात कही है। लेकिन निजी अस्पतालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ नीरज कुमार ने लगाई सील को नजरंदाज कर अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ नीरज कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दोनों निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर सील कर दिए है। यदि फिर भी सील खोल कर मरीजों का इलाज करते पाएंगे तो उनके खिलाफ विभागीय कानूनी कार्रवाई की जायेगी।














