भास्कर समाचार सेवा
बहसूमा। पुलिस ने करीब एक माह पूर्व बाईपास स्थित गांव कोहला के पास बाइक लूट का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने लुटेरों से लूटी गई बाइक, मोबाइल व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद कर वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, लूटा गया मोबाइल, लूटी गई बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने घटना को अंजाम देने का मामला का कबूला है। बताते चले कि बीते 18 अप्रैल को रामराज निवासी अंकित पुत्र रामानंद ने बहसूमा बाईपास पर स्थित कौल गांव के पास तमंचे से आतंकित कर बाइक, मोबाइल, 8500 रुपए लूट लिए थे। पुलिस व सर्विलांस की टीम वारदात के खुलासे में जुट गए थे। तीन दिन पूर्व दौराला क्षेत्र गांव नंगली में लूटा हुआ मोबाइल स्विच ऑन हुआ तो पुलिस मोबाइल फोन करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। तहकीकात में सामने आया कि लूटा हुआ मोबाइल करीमपुर निवासी अनुभव उर्फ पंपू पुत्र राजबीर ने मवाना स्थित कोचिंग सेंटर पर हुई जान पहचान के साथी को 2500 रुपए में बेच दिया था। थाना प्रभारी राम औतार सिंह ने बताया कि इस पूरी घटना का मास्टर माइंड करीमपुर निवासी अनुभव उर्फ पंपू 17 वर्ष निकला। पुलिस पूछताछ में अनुभव ने बताया कि महंगे मोबाइल, बाइक के चक्कर में उसने लूट की योजना बनाई। योजना में उसने करीमपुर के ही लविश 17 वर्ष पुत्र महकार व विपिन राय पुत्र भोलू पुत्र ऋषिराज को सम्मिलित किया। योजना के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के लिए गणेशपुर निवासी शिवांग पुत्र देशराज से बाइक बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए मांगी तथा इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात के बाद उसने झुनझुनी निवासी बाइक चलाने का शौक रखने वाले शिवांक व कुणाल ने ले ली। पुलिस ने लूटी गई बाइक उक्त झुनझुनी निवासी दो युवकों के पास से बरामद कर ली।पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक, तमंचा, मोबाइल बरामद कर अनुभव, लविश, नितिन राय निवासी करीमपुर शिवांक व कुणाल निवासी झुनझुनी को जेल भेज दिया है। लूट में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया गया है।