भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । स्टेपिंग स्टोन स्कूल नगीना में जमाअत ए इस्लामी हिन्द की ओर से एक जनपद स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
नजीबाबाद से कार्यक्रम में शामिल हुई वसीम अहमद ने बताया कि फारूक आज़म एडवोकेट के संचालन तथा मुरादाबाद मण्डल संयोजक मुहम्मद अय्यूब की अध्यक्षता में सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर मौलाना सिराजुद्दीन नदवी ने कहा ” यदि आज हमें अपने देश भारत को विकास के शिखर पर लेजाना है तो देश के प्रत्येक नागरिक को आपस में भाईचारा कायम रखते हुए देश हित में कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा देश में शान्ति और रोजगार के प्रयाप्त अवसर के बिना देश को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा नहीं किया जा सकता।
ज़िला स्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जमाअत ए इस्लामी हिन्द नगीना के नगर अध्यक्ष मोहतशिम नोमानी ने कहा कि ” आज हमें पवित्र कुरआन और ईशदूत मुहम्मद साहब की शिक्षाओं पर चलने और उनका अनुसरण करने की अत्यधिक आवश्यकता है। आज समाज में व्याप्त अराजकता और भ्रष्टाचार को पवित्र कुरआन की शिक्षाओं को ग्रहण करके ही समाप्त किया जा सकता है।
मोहतशिम नोमानी ने कहा पवित्र कुरआन किसी एक समुदाय विशेष की संपत्ति नहीं अपितु ये संसार के प्रत्येक मनुष्य की धरोहर है। पवित्र कुरआन संसार के प्रत्येक मनुष्य को समान रूप से सम्बोधित करता है।
संसार के प्रत्येक मनुष्य को पवित्र कुरआन की शिक्षाओं को समझना चाहिए।
इस सम्मेलन में जनपद के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों लोग उपस्थित हुए
धामपुर से डॉक्टर नजाकत, फवाद,नजीबाबाद से वसीम अहमद, कफील अहमद, शेरकोट से डॉक्टर जिया उर्रेहमान, मुहम्मद अरशद , बिजनौर से एडवोकेट मसूद खान , मुसर्रत अली शेज़ी,चांदपुर से अबरार अली ,ताजपुर से मुहम्मद यूसुफ , सरकडा से मौलाना खुर्शीद नदवी , यासीन जकी आदि के अतरिक्त नगीना से मुहम्मद शारिक, तस्लीम अहमद, डॉक्टर एहतशाम, बाबू भाई लाठी वाले, एडवोकेट अब्दुस्समी आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन का समापन डॉक्टर दाऊद की दुआ पर हुआ।
खबरें और भी हैं...