खबर का दिखा असर : रुकनापुर में टूटी पुलिया की हुई अस्थायी मरम्मत

कैसरगंज/बहराइच l तहसील कैसरगंज क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित रुकनापुर बाजार में नेशनल हाईवे की पुलिया टूटी  हुई थी जिससे प्रतिदिन दुर्घटना होती रहती थी समस्या को दैनिक भास्कर ने गंभीरता से लेकर खबर प्रकाशित किया था l जिसे प्रशासन द्वारा  संज्ञान लेते हुए   फौरी तौर पर पुलिया का अस्थाई रूप से मरम्मत करा दिया  गया है l जिससे वाहन के आवागमन पर बाधा ना हो व दुर्घटना से बचा जा सके l

जबकि ग्रामवासी इरफान अहमद, डॉ० पी० के० वर्मा ,तसबीहुद्दीन, सादिक अंसारी, मोहम्मद आरिफ का कहना है कि पुलिया पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं पुलिया के ऊपरी मरम्मत से समस्या का हल नहीं होगा पिछले कई बार मरम्मत किया गया है लेकिन 2 दिन में ही पुलिया दोबारा टूट जाती है अगर स्थाई रूप से पुलिया का नए सिरे से निर्माण नहीं हुआ तो आए दिन समस्या बनी रहेगी शीघ्र ही पुलिया का नए सिरे से निर्माण कराया जाए l

खबरें और भी हैं...