दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने विवाहिता का सिर मुंडवाकर घुमाया

  • एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस। दहेज के भूखे भेड़ियों ने मानवता को शर्मसार किया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने एक महिला का सिर मुंडवाकर उसे मोहल्ले में घुमाया है। अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई इस घटना का मुकदमा हाथरस के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर महिला थाने में दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बता दें कि ससुराल वालें शादी के बाद भी दहेज की मांग कर रहे थे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो 14 अप्रैल को महिला का सिर मुंडवा दिया। जिसके बाद उसे पूरे मोहल्ले में घुमाया गया। इतना ही नहीं उन्होने पीड़ित महिला को बेहोशी की हालत में अलीगढ़ रोड पर नहर के किनारे छोड़ दिया।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव की एक महिला की शादी सात साल पहले अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। इतना ही नहीं विवाहिता को जमकर मारा पीटा भी गया।
इसकी जानकारी जब पीड़िता के परिजनों को हुई तो यह लोग उसे अपने घर ले आए। उसके बाद यह लोग थाने गए। लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर इस मामले में महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवाहिता के पति अलीमुद्दीन सहित कुछ अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। महिला थाना प्रभारी विपिन चौधरी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले