विभिन्न प्रकार के झूले व दुकानें बनीं आकर्षण का केंद्र
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। ग्रीष्म कालीन प्रदर्शनी उद्घाटन के बाद पूरी तरह से लग चुकी है और शाम का लुत्फ उठाने के लिए जनता की आमद भी शुरू हो गई है। प्रदर्शनी की सजावट काफी खूबसूरती से की गई है, विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
ग्रीष्म कालीन प्रदर्शनी पिछले कई वर्षों से लग रही है ताकि बच्चे स्कूल की छुट्टियों का आनन्द प्रदर्शनी में आकर ले सकें और शहर की जनता प्रदर्शनी आकर शाम का लुत्फ उठा सके। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की दुकानों के साथ विभिन्न प्रकार के झूले और सॉफ्टी व चाट की दुकानें लगाई गईं हैं। प्रदर्शनी को जनता के मनोरंजन के लिए बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। प्रदर्शनी में बच्चों के मनोरंजन के लिए वाटर बोर्ड झूला, मिक्की माउस, हवाई जहाज झूला, बेबी ट्रेन, धूम गाड़ी, ड्रेगन ब्रेक डांस, नाव झूला, ज्वाइंट व्हील झूले लगाए गये हैं, रेडीमेड का बम्पर हंगामा सेल, चाट, सॉफ्टी, खजला, भेलपूड़ी, फ़ालूदा, अमेरिकन भुट्टा, ग्वालियर के मशहूर पापड़ आदि की दुकानें लगाई गईं हैं।