
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2020 का सफल समापन हो चूका हैं. फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया. सीजन की समाप्ति के बाद अगले सीजन की चर्चाए तेज हो गई हैं. इस बीच आज इस लेख में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जो शायद अपनमा आखिरी आईपीएल मैच खेल चुके हैं.
1) शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने पहले ही अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था हालाँकि उन्होंने खेलते रहने का फैसला किया लेकिन आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर के बाद इस दिग्गज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके कारण वह फिर से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.
2) डेल स्टेन

साउथ अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज डेल स्टेन अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट सहित आईपीएल के सबसे घातक तेज गेंदबाज रहे हैं लेकिन बढती उम्र और बार-बार चोटिल होने के कारण उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली हैं. आईपीएल 2020 में भी उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने को मिले, जहाँ उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 133 की शमर्नाक औसत से सिर्फ 1 विकेट लिया.
3) केदार जाधव

35 वर्षीय केदार जाधव के लिए पिछला कुछ समय काफी खराब रहा हैं. खराब प्रदर्शन के बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं जबकि आईपीएल में भी उनका बेहद ही निराशाजनक सीजन रहा हैं. इसके आलावा उनकी फिटनेस भी एक बड़ी समस्या रही हैं, ऐसी में शायद अगले सीजन के लिए उन्हें को खरीदार नहीं मिले तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी.
4) इमरान ताहिर

साउथ अफ्रीका के दिग्गज इमरान ताहिर से यूएई की पिचों काफी उम्मीदें थी लेकिन सभी को हैरान करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौके ही नहीं दिए. इमरान अब 41 वर्ष के हो चुके हैं, ऐसे में अब शायद उन्हें नीलामी में कोई खरीदार न मिले और आईपीएल 2020 उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा.
5) ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस सूची में हैरान करने वाला हैं. दरअसल 37 वर्षीय ब्रावो में अब वो बात नहीं रही हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता हैं, प्रदर्शन के साथ-साथ उनकी फिटनेस भी अब उनका साथ नहीं दे रही हैं. आगामी सीजन से पहले मेगा नीलामी हो सकती हैं ऐसे में ज्यादातर टीमें भविष्य को ध्यान में रखते हुए ब्रावो के स्थान पर किसी अनुभव खिलाड़ियों को मौके दे सकते हैं.













