कौशाम्बी मे जिलाधिकारी की भूमि भूमाफियायो के कब्जे मे !

कौशांबी. राजस्व महकमे की भी महिमा निराली है किसकी भूमि धरी जमीन पर कौन कब्जा कर ले यह कह पाना मुश्किल ही लगता है आम जनता रोज तहसील से लेकर अदालत तक जमीन कब्जे के मामले की फरियाद करते देखी सुनी जाती है सरकारी तालाबी भूमि बंजर ऊसर खलिहान पर भी तमाम भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है इसकी भी शिकायतें आए दिन अधिकारियों के चौखट पर सुनी जाती है न्याय के नाम पर फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों की चौखट पर दौड़ते हैं लेकिन जमीन के तमाम अवैध कब्जे खाली नहीं हो पाते हैं.


अब गजब तो तब हो गया जब जिलाधिकारी के नाम दर्ज खतौनी में दर्ज भूमि को भी भू माफियाओं ने जोत रखा है मामला मंझनपुर तहसील के ग्राम पंचायत ऊनो का है राजस्व अभिलेखों की भूलेख खतौनी के मुताबिक ऊनो ग्राम सभा में फसली वर्ष 1424 -1429 के भाग 1 के खाता संख्या 0 0145 खसरा संख्या 859 मिल जुमला और खसरा संख्या 1256 मिल जुमला रकबा क्षेत्रफल 0.9080 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि जिलाधिकारी के नाम अभिलेखों में दर्ज है जिलाधिकारी के नाम दर्ज इस भूमि पर भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है बीते 15 वर्षों से जिलाधिकारी के मालिकाना हक की इस भूमि पर भूमाफिया खेती कर प्रतिवर्ष उसका अनाज बेचकर लाखों की रकम हजम कर रहे हैं और तहसील प्रशासन इस अंधेर गर्दी से अनजान बनने की बार बार कोशिश कर रहा है.

यदि समय रहते तहसील प्रशासन ने जिलाधिकारी के नाम की इस भूमि को अपने कब्जे में लेकर खेती कराई होती तो फसलों की बिक्री से लाखों रुपए सालाना की आमदनी जिलाधिकारी तक पहुंचती लेकिन जिलाधिकारी के नाम पर दर्ज इस भूमि पर खेती कराने का प्रयास तहसील प्रशासन ने नहीं किया है

खबरें और भी हैं...