महापौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छ्ता का संदेश दिव्यांग जनों को ट्राईसाइकिल भी दी गई

-प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांग जानो को संगठन ने मेयर के द्वारा ट्रायसाईकल दीगयी और कोरोना राहत सामग्री भी बांटी गई

जी पी अवस्थी, संवाददाता

कानपुर। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय ने खुद झाड़ू लगाकर जनता को स्वच्छ्ता का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्रदामोदरदास मोदी के 17 वे जन्मदिन के अवसर में भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह मना रही है । इसी के चलते बुधवार को शहर के 70 स्थानों पर स्वच्छ्ता कार्यक्रम किये जारहे है। महापौर प्रमिला पांडेय और बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुनील बजाज की अगुवाई में घंटाघर चौराहे से इस अभियान कि शुरुआत की गई।

विधायक सुरेंद्र मैथानी, वीरेश त्रिपाठी, अनुपम मिश्रा, संतोष शुक्ला , रमाशंकर अग्रहरि, सुरेश अवस्थी, अमित पांडेय(बंटी), रिचा सक्सेना, संध्या मिश्रा, धीरज वाल्मीकी , शुभम दिक्सित, अनूप अवस्थी मौजूद रहे।

गुरुवार को प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांग जानो को संगठन ने मेयर के द्वारा ट्रायसाईकल दीगयी और कोरोना राहत सामग्री भी बांटी गई

कानपुर दक्षिण की जिला अध्यक्ष डॉ बीना आर्या के अगुवाई में 70 स्थानों पर स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल , विधायक महेश त्रिवेदी, अर्जुन बेरिया, वंदना, अभिनव शुक्ला , ज्ञानू मिश्रा, गणेश शुक्ला रहे।

यशोदा नगर के बजरंग चौराहे पर महिलाओं ने गुलगले बनाकर लोगो को बाटे ।पार्षद शकुंतला जायसवाल, बेबी , दीपाली , लक्ष्मी गुप्ता मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें