महाराजगंज। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण के उपरांत तहसील सदर का निरीक्षण किया और तहसील दिवस में सम्मिलित हुए और जनार्दन, मुस्तफा समेत 05 किसानों को प्रतीकात्मक रूप से चेक के माध्यम से मुआवजा राशि का भुगतान किया, जिनकी फसलें आग में जली थीं।
इसके पश्चात ग्राम चौपाल में शामिल होने के लिए ग्राम सेमरा चंदौली पहुंचे। वहां उन्होंने ग्राम सचिवालय व मनरेगा पार्क का उद्घाटन किया तथा लोगों से वार्ता दौरान तारीफ करते हुए कहा कि ग्राम सचिवालय गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण है जहां पर ग्रामीणों को जरूरत का हर लाभ मुहैया हो रहा है। ग्राम चौपाल में के बाद मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परतावल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी को देखा और मरीजो के बारे में पूछताछ की। केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि आज कुल 175 मरीजों को देखा गया और उन्हें दवा भी दी गई। उस दौरान विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे