भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। मसूरी में पुलिस ने आमने सामने की मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को दबोचने का दावा किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसकी निशानदेही पर एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सीओ सदर आकाश पटेल ने बताया कि नाहल रोड पर उनकी टीम और मसूरी पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्घ को रूकने का इशारा किया तो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कि जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने यह भी बताया कि बदमाश का नाम हसनैन है, जिसके विरुद्ध दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थाना क्षेत्र में हत्या का प्रयास, लूट, स्नैचिंग जैसी वारदात के सत्ताईस मुकदमे दर्ज है, जो गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत आते है।