
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। दादों क्षेत्र के गांव पिथनपुर में रविवार की देर रात बारात से वापस लौटते समय कार सवार सात लोगों पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर, कार को क्षतिग्रस्त करते हुए मारपीट कर एक मोबाइल तथा 9700 रूपये लूटे। घायलों को पुलिस ने छर्रा सीएचसी में भर्ती कराया। तो वही कार चालक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना गांधीपार्क के नगला देवी निवासी रमेश चंद्र पुत्र कुंदन सिंह, थाना क्वार्सी के शंकर विहार कालोनी निवासी अजय पुत्र रामवीर सिंह, चंदनिया निवासी देवेंद्र पुत्र लालाराम, आकाश यादव पुत्र राधेश्याम, अतरौली के गांव मैमड़ी निवासी विशंभर सिंह पुत्र सरनाम सिंह तथा गभाना के गांव नगरिया निवासी लक्ष्मन सिंह पुत्र हरप्रसाद हलवाई का काम करते हैं। रविवार को थाना क्वार्सी पीएसी निवासी चालक राधेश्याम पुत्र रामबाबू की कार को किराए पर लेकर स्टाफ के हलवाई सोनू शर्मा के भाई अनुज की बारात में क्षेत्र के गांव पिथनपुर आये थे। प्रोग्राम समाप्त होने के बाद रात करीब एक बजे अपनी कार से वापस जा रहे थे। चालक ने बताया कि गांव लहरा सलेमपुर के निकट एक पुलिया पर एक व्यक्ति ने हाथ दिया। कार को नहीें रोका तो कुछ देर बाद एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने बुलेरो कार से ओवर टेक करके कार को रूकवा लिया और लाठी-डंडों से प्रहार कर कार के शीशे तोड़ दिए। उसके बाद सभी काे बाहर निकाल कर मारपीट की और तमंचा दिखाकर चालक की जेब में रखे पाँच हजार रूपये तथा अजय की जेब से एक मोबाइल तथा 4700 रूपये छीनकर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गये। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को छर्रा सीएचसी में भर्ती कराया। चालक ने बताया कि बुलेरो कार का नंबर पहचान लिया है जिसका नंबर यू0पी0 81 सी0के0 5906 है। चालक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी।











