
नवीन गौतम/भास्कर ब्यूरो
हापुड। प्रदेश में चलाए गए ऑपरेशन पाताल के तहत हापुड पुलिस ने 15 दिनों में 8 हथियार तस्करों को दबोचकर अवैध हथियार फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर दर्जन भर आरोपियो को जेल भेज दिया है।
बता दें कि 15 मई से 30 मई तक 15 दिन चले ऑपरेशन पाताल में हापुड पुलिस का अच्छा प्रदर्शन रहा।
हापुड एसपी दीपक भूकर के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने ऐसे तस्करों को सलाखों के पीछे पहुचाने का काम किया है जो इंसान की मौत के सामान की कीमत मात्र तीन से पांच हजार रुपये में बेचते थे। ऑपरेशन पाताल के बाद भी पुलिस की कार्रवाई से हथियारों की तस्करी करने वालों व लूट चोरी करने वाले अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। हापुड पुलिस ने एक गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली, धौलाना, हापुड नगर, हापुड़ देहात व बाबूगढ़ इलाके में भी फैक्ट्री पकड़ी है। ये हथियार आन डिमांड बिकते थे। जोकि बाजार में तीन से पांच हजार रुपये के बीच बिक जाते थे। हापुड़ पुलिस के इस आपरेशन पाताल की प्रदेश भर में चर्चा है।
बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन पाताल 15 मई से शरू 30 मई तक 15 दिन चला। जिसके तहत हापुड़ पुलिस ने 15 दिन में 8 अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी। इस दौरान पुलिस ने सैकड़ो के लगभग तमंचे तैयार व अधबने पोनिया आदि हथियार बरामद किए, और लगभग 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि आपरेशन पाताल समाप्त होने के बाद भी जनपद के सभी क्षेत्रो में लगातार गस्त जारी कर अवैध शस्त्रों को लेकर निगरानी की जा रही है। साथ ही क्राइम कंट्रोल को लेकर लगातार बैंक, मुख्य मार्गो पर चैकिंग की जा रही हैं। आगे भी इसी तरह अभियान चलाकर अपराधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।