
-पालम विहार में एसीपी उद्योग विहार कार्यालय के सामने की घटना
गुरुग्राम। पालम विहार स्थित एसीपी उद्योग विहार दफ्तर के सामने रविवार रात को एक इंस्पेक्टर व कार सवार हमलावरों ने फायरिंग कर दी। हमलावरों ने इंस्पेक्टर के दाएं कंधे पर गोली मारी जो उनको छूकर निकल गई। इंस्पेक्टर ने जवाबी फायरिंग की, लेकिन बदमाश फरार हो गए। घायलवस्था में उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक हमलवारों ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया। हमलावर 3 से अधिक होने की आशंका जताई जा रही है।
खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार करनाल के नेवल स्थित कमांडो मुख्यालय नेवल में इंस्पेक्टर सोनू मलिक तैनात है। रविवार को वह पालम विहार में अपने एक रिश्तेदार के यहां प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में आए हुए थे। जो एसपी उद्योग विहार के दफ्तर के पास है। रात करीब 8 बजे यहां से निकलकर सोनू मलिक अपनी कार के पास पहुंचे। मारुति ए-स्टार कार में सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने उनपर फायरिंग कर दी। एक गोली सोनू मलिक के दाएं कंधे को छूकर निकल गई। गोली लगते ही सोनू मलिक ने भी अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर हमलावरों पर जवाबी फायरिंग की। इसके बाद हमलावर अपनी कार में फरार हो गए। ए
क चश्मदीद ने बताया कि हमले के बाद इंस्पेक्टर ने अपनी कार से हमलवारों की कार को रोकने का प्रयास किया जिसमें दोनों गाडिय़ां आपस में टकराई। इसके बावजूद हमलवार फरार हो गए। हमले के बाद इंस्पेक्टर को को पहले पालम विहार स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां सर्जन उपलब्ध नहीं होने के कारण मेदांता अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले इंस्पेक्टर के एक रिश्तेदार पर भी हमला हुआ था। ऐसे में पुलिस इसे आपसी रंजिश की भी आशंका जताई जा रही है। इससे पहले सोनू मलिक गुरुग्राम एसटीएफ में भी रह चुके है। ऐसे में पुलिस सभी कोण से जांच कर रही है। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है।















