हरदोई में स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर विधायक ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित

  • विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष रहे उपस्थित

भरावन, हरदोई । बीआरसी भरावन ब्लॉक पर गुरुवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों को सण्डीला विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने सम्मानित किया कर स्कूल चलो अभियान बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। सेवानिवृत्त शिक्षक सतीश चंद्र चौरसिया, विनोद कुमार सिंह, लाला राम, सुमन को विधायक ने छड़ी, छाता, स्मृति चिन्ह देकर विदाई देते हुए कहा एक शिक्षक शिक्षा के पथ से कभी रिटायर नहीं होता है। शिक्षक सदैव समाज में अच्छे विचारों पर प्रकाश डालता है व बच्चों को हमेशा शिक्षा देता है।

विधायक ने कहा गुरुजनों की शिक्षा से हम सब बड़े पदों पर पहुंचते हैं इसलिए शिक्षक का सबसे ऊंचा पद होता है। स्कूल चलो अभियान की बाइक रैली को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन व विधायक ने हरी झंडी दिखाते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा शिक्षकों पर अत्यधिक जिम्मेदारी होती है। बच्चे कच्ची मिटी समान होते हैं इन्हें संजोने का काम शिक्षक करते हैं।

कार्यक्रम में बीईओ ब्रजेश त्रिपाठी, बीडीओ सुरेंद्र राणा, सीएचसी अधीक्षक अरविन्द मिश्रा, प्रधान प्रमोद त्रिपाठी, एआरपी रमेश कुमार, प्रकाश दुबे, शिक्षक राधेश्याम, जितेंद्र सिंह, आदित्य मिश्रा, पूर्णेंदु कुमार, दीनू चौहान, अनुराग कुमार, सत्येंद्र सिंह, रेनू सिंह, मंडल अध्यक्ष लालता अर्कवंशी, सूरज चौहान व आयुष अर्कवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन