तारागढ़ वाली माता मंदिर पर मेला व दंगल का विधायक ने किया उद्धघाटन

अनूप भारद्वाज/दैनिक भास्कर
हाथरस/चंदपा। कोतवाली क्षेत्र के गांव विसाना में प्राचीन मंदिर मां श्री तारागढ़ वाली पर नवमी के पावन पर्व पर मेला व दंगल का आयोजन किया गया। जिसका सिकंदराराव विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने फीता काट कर दंगल का शुभारंभ किया तथा मेला कमेटी ने विधायक का 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने मां तारागढ़ वाली के दर्शन किये। बता दें कि यह दंगल ऐतिहासिक है और बर्षो से यह दंगल लगता चला आ रहा है। जिसमें सभी लोगों का सहयोग रहता है। तारागढ़ वाली माता की कृपा से हर बर्ष मंदिर पर मेले का आयोजन होता है। जिसमें आसपास के काफी लोग आते हैं। तथा दूर दूर से आये पहलवान भी दंगल में अपना हाथ दिखाते हैं
तो वहीं दंगल में आज नन्हे पहलवानों ने भी अपना हुनर दिखाया। वहीं दो छोटी महिला पहलवानों ने भी अपनी कुश्ती से लोगों का दिल जीत लिया। दो बहनें किरन व कविता ने दिखा दिया कि लड़की हूं लड़ सकती हूं। दोनों बहनें सादाबाद के गांव हरियागढी से आई। विधायक ने दोनों छोटी महिला पहलवानों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें पुरस्कार भी दिया। साथ ही दूर दूर से आये पहलवानों ने भी दंगल में अपने हाथ दिखाये। इस मौके पर चरनसिंह राणा, देशराज सिंह, लीला भगतजी, औजबीर राणा, सतेंद्र प्रधान, बौबी प्रधान, मनोज प्रधान, मंदिर के मैनेजर बीरेंद्र शर्मा, बबलू आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें