विधायक ने रात्रि में रेन बसेरे का औचक निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजा

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। सर्द रातों में जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु पालिका प्रशासन द्वारा रोडवेज बस अड्डे के समीप रेन बसेरा बनाया गया है। स्थानीय विधायक ने रैन बसेरे में सुविधाओं का हाल जानने के लिए रात्रि में औचक निरीक्षण किया।
स्थानीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह गुरुवार की रात्रि अचानक रोडवेज बस अड्डे पर बने रैन बसेरे का हाल जानने पहुंच गए और वहां पहुंचकर रेन बसेरे में ठहरे लोगों से वार्ता कर व्यवस्थाओं लाइट, पानी, विस्तर का जायजा लिया । रेन बसेरे में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि रजाई ,गद्दा ,चादर ,हाथ धोने के लिए साबुन ,मास्क आदि सभी की व्यवस्था रेन बसेरे में मौजूद है।निरीक्षण के दौरान विधायक ने सुविधाओं को संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक लक्ष्मी राज ने कहा कि पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है रात के समय पारा सामान्य से काफी नीचे चला जाता है ऐसे मौसम में रैन बसेरे के सुचारू रूप से कार्य करने से गरीब बेसहारा व्यक्ति को ठंड से नहीं जूझना पड़ेगा उन्होंने कहा कि यहां जरूरत पड़ने पर बिस्तरों की संख्या और बढ़ाई दी जाएगी।

  बताते चले कि स्थानीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह एक्शन मोड में है।वह क्षेत्र की जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं दोपहर में व्यापार मंडल द्वारा नगरपालिका व खाद्य विभाग द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न की सूचना पर पहुंचे विधायक लक्ष्मी राज ने अधिकारियों को व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं करने और सुधर जाने की चेतावनी दी ।इसके बाद विधायक अवैध पेंठ स्थल पर बाजार लगा रहे व्यापारियों से स्वयं जाकर मिले और कहा कि यहां छोटी-छोटी तंग गलियां है भीड़ अधिक होने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है ।इससे बचने के लिए निर्धारित स्थान पर ही व्यापारी अपना दुकाने लगाएं। इस दौरान नगर पालिका प्रशासन पुलिस विभाग भी मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन