
दुबौलिया / बस्ती। ऐतिहासिक राम-जानकी मार्ग एवं पतित पावन सरयू नदी के किनारे बसा दुबौलिया ब्लाक का गांव मझियार न सिर्फ नेशनल हाईवे कप्तान गंज को जोड़तने वाला एक चौराहा है। बल्कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अजीवन भाजपा के सच्चे सिपाही रहे रहे स्वर्गीय राममूर्ति त्रिपाठी का गांव भी है।ग्रामबासियो ने मझियार चौराहे का नामकरण कर एक साइन बोर्ड विधिवत मंत्रोच्चार के साथ रविवार को लगा दिया।
आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने की वजह से दो साल की सजा काटने वाले स्वर्गीय राममूर्ति त्रिपाठी मझियार गांव के ही निवासी रहे । स्वर्गीय राममूर्ति त्रिपाठी मृत्यु पर्यन्त तक भाजपा के सच्चे सिपाही रहे उनकी याद में एक स्वतंत्रता सेनानी स्मृति द्वार आज तक नहीं बनवाया गया जबकि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और क्षेत्रीय विधायक भी भाजपा के ही रहे । मझियार चौराहे के साइन बोर्ड के स्थापना दिवस पर ग्राम प्रधान गामा यादव पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वंशबहादुर यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक सभाजीत चौधरी ,सुबास चंद्र दुबे ,ओम प्रकाश द्विवेदी, शिक्षक ध्रुव नारायण त्रिपाठी ,सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर उद्योग सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी ग्राम प्रहरी अवध विहारी यादव पंकज यादव हरी लाल अग्रहरि सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे ।