विधानसभा चुनाव की नजदीकियां और मुंगेरीलाल के सपनों मे गोते लगाते मतदाता क्या बात है नेता जी !

कसमे वादे प्यार वफ़ा वादे है वादों का क्या……

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। जनपद बहराइच में पाँचवे चरण के होने वाले मतदान से पूर्व समाजवादी पार्टी का “वचन” और भारतीय जनता पार्टी का “संकल्प” वोटरों को कितना लुभा पाने मे कामयाब हो सकेगा वोटर भाजपा ही नही सपा के “वचन” को और भाजपा के “संकल्प” को फिलहाल वोटर मुंगेरीलाल के सपनो से कम नही आंक रहा हालांकि कांग्रेस व बसपा ने भी आपने-अपने ढंग से वोटरों पर जादुई छड़ी धुमाने मे कोई कोर कसर भले ही न छोड़ रही हो पर अभी तक अपने को ठगा महसूस कर रहे वोटरों के मुख से यही निकल रहा है “कसमे वादे प्यार वफ़ा वादे है वादों का क्या”! अब आइए आपको इसी जनपद की 288 विधान सभा कैसरगंज ले चलते है जहाँ का चुनाव के इस दौर मे गजब का नजारा देखने को मिल रहा है। अब बात भाजपा की करे या बसपा की तो दोनों दलों की पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों को उतारने मे जो चूक की यहाँ का मतदाता असमंजस की स्थित मे आ खड़ा ही दिखाई दे रहा है।

जिससे वोटरों के सामने गुड़ भारी हाशिया…..की कहावत चरितार्थ हो रही है जो एन वक्त पर धमाल करने के मूड मे है।दूसरी तरफ सत्ता रूढ़ दल भाजपा व सपा के प्रत्याशी पूरी तरह मुतमइन है कि सीट तो हमारी ही निकलेगी लेकिन मतदाताओं के अंदर खाने मे खिचड़ी कुछ और ही पकती नजर आ रही है।रही बात भाजपा के”संकल्प की ओर सपा के “वचन” की तो यहाँ का मुस्लिम व यादव बिरादरी ही तय करेगा जिस पर भाजपा व सपा दोनों की निगाहे टिकी हुई है वैसे ब्राह्ममण व क्षत्रिय विरादरी के लोगो की निर्णायक भूमिका भी यहाँ कम नही होगी जिससे चुनाव मे बाजी कौन मारता है फिलहाल भविष्य के गर्भ मे ही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें