
साल 2025 के माघ मेले में जिस चेहरे ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं, वह थी महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा. उसकी सादगी, आंखों की मासूमियत और माला बेचने का अंदाज सोशल मीडिया पर ऐसा छाया कि वह रातों-रात स्टार बन गई. अब साल 2026 का माघ मेला शुरू होते ही एक बार फिर वैसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है, जहां मोनालिसा के बाद दो नई लड़कियां- अफसाना और बासमती- चर्चा के केंद्र में आ गई हैं.
माघ मेले में माला बेचते हुए अफसाना और बासमती के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे नई मोनालिसा के नाम से बुला रहे हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालु इनके साथ सेल्फी ले रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं और इन्हें ‘नई मोनालिसा’ कहकर पुकार रहे हैं. देखते ही देखते ये दोनों लड़कियां भी माघ मेले की नई पहचान बनती जा रही हैं.
This is Afsana Pawar. She is a relative of Monalisa, who became famous during the Kumbh Mela. Like Monalisa, Afsana is also selling garlands at the Magh Mela.
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) January 4, 2026
The question is, will she also gain fame like Monalisa? pic.twitter.com/kMSEL9fj2M
मोनालिसा के बाद फिर दोहराई जा रही वायरल होने की कहानी
मोनालिसा की तरह ही अफसाना और बासमती भी साधारण तरीके से माघ मेले में माला बेचने आई थीं. लेकिन सोशल मीडिया की ताकत ने इन्हें अचानक चर्चा में ला दिया. जहां अफसाना सिर्फ माला बेचती हैं, वहीं बासमती माला के साथ-साथ दातून भी बेचती हैं. दोनों अपने अलग अंदाज और पहचान के साथ सामने आई हैं, लेकिन तुलना बार-बार मोनालिसा से ही हो रही है.मोनालिसा के बाद अब लोग इनके दीवाने हैं. ये बासमती हैं. ये प्रयागराज के माघ मेला में दातुन बेचने आई हैं. लोग इन्हें देखने के लिए भीड़ लगा रहे हैं.
— Priya singh (@priyarajputlive) January 3, 2026
इससे पहले मोनालिसा आईं थीं, जिन्हें इलाहाबाद ने स्टार बना दिया. pic.twitter.com/NShItWxJMj










