भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नरायण गुट बुधवार को नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा का स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत जिला विद्यालय निरीक्षक ने माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर कदम पर सहयोग करने का आश्वासन दिया जिले से लेकर शासन स्तर तक जो समस्या होगी उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। कार्यालय में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह जिला मंत्री आशाराम वर्मा के द्वारा उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा किसी भी शिक्षक के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। सब के मान सम्मान का हमेशा ध्यान रखा जायेगा।
जिला मंत्री आशाराम वर्मा द्वारा शिक्षकों से लंबित फाइलों को त्वरित निस्तारण कराए जाने का अनुरोध किया और लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों का तत्काल वेतन दिलाए जाने की मांग की। जिसका जिला विद्यालय निरीक्षक टेट परीक्षा के पश्चात तत्काल उसको निस्तारित कराने का आश्वासन दिया। जिसमें प्रमुख रुप से संगठन मंत्री राम लखन वर्मा, आय ब्यनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ. केपी राय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेकानंद त्रिपाठी, संजय कुमार तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे, प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र, महेंद्र कुमार यादव, महमूद अहमद व दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।