500 रुपये के नोट बंद होने की खबर ने बढ़ाई लोगों की चिंता..जानिए क्या है हकीकत ?

  • सोशल मीडिया पर वायरल दावों से मचा भ्रम
  • पीआईबी ने किया फैक्ट चेक

नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर एक बार फिर 500 रुपये के नोट को लेकर नोटबंदी जैसी अफवाहें तेज़ी से फैल रही हैं। फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहे कई संदेशों में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 500 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने वाला है। कुछ पोस्ट्स में यह भी कहा गया कि मार्च 2026 के बाद एटीएम से 500 रुपये के नोट निकलने बंद हो जाएंगे और बाद में इन्हें अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। इन भ्रामक दावों के चलते आम लोगों में डर और असमंजस का माहौल बन गया। कई लोग अपनी नकदी को लेकर चिंतित नजर आए, जिसके बाद सरकार को सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी। सरकार की आधिकारिक एजेंसी पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक कर इन्हें पूरी तरह फर्जी बताया है।

पीआईबी ने साफ कहा है कि न तो भारत सरकार और न ही आरबीआई ने 500 रुपये के नोट को बंद करने को लेकर कोई निर्णय लिया है। 500 रुपये के नोट पहले की तरह पूरी तरह वैध हैं और भविष्य में भी उनके बंद होने की कोई योजना नहीं है। पीआईबी के अनुसार, बैंकिंग प्रणाली में समय-समय पर पुराने, फटे या खराब नोटों को हटाकर नए नोट जारी किए जाते हैं। इस प्रक्रिया को नोट रीसाइक्लिंग कहा जाता है। इसका अर्थ यह नहीं है कि किसी खास मूल्यवर्ग के नोट को चलन से बाहर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसी सामान्य प्रक्रिया को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिससे अफवाहों को हवा मिली।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment