नई दिल्ली। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत दी ओम फाउंडेशन गत कई वर्षों से बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर काम करता आ रहा है और अब पहली बार फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यपुत्री रश्मि गुरुमां ने 10वीं पास गरीब परिवार की प्रतिभाशाली बेटियों को आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेेतु स्कॉलरशिप देने का फैसला किया। इसके लिए फाउंडेशन ने देश भर में विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल से मिलकर उन प्रतिभाशाली बेटियों का चयन किया। इस बार दिल्ली, मध्यप्रदेश एवं झारखंड की बेटियों को स्कॉलरशिप दी गई।
इसके तहत राजधानी दिल्ली में सर्वोदय कन्या विद्यालय नारायणा विहार की तीन बेटियों एवं शहीद कैप्टन राजकीय कन्या विद्यालय, इन्द्रपुरी की दो बेटियों को स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट और 2100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। ये बच्चियां हैं- सर्वोदय कन्या विद्यालय, नारायणा विहार में जूही, राजलक्ष्मी और कुमकुम, बाबा बाग वाला सर्वोदय विद्यालय, नारायणा में दीपिका कुमारी एवं शहीद कैप्टन सर्वोदय विद्यालय, इन्द्रपुरी में सुलेखा कुमारी एवं आयुशी पाल। इसके अलावा पूजा, संध्या, कीर्ति, दीपक, परवीन एवं पूनम को भी स्कॉलरशिप दी गई। सर्वोदय कन्या विद्यालय नारायणा में स्कॉलरशिप देते समय स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कुजूर, अध्यापिका अनु एवं श्वेता तथा ट्रस्ट के सीए श्री पंकज सच्चर मौजूद थे।
इस अवसर पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन सूर्यपुत्री रश्मि गुरुमां ने कहा कि स्कॉलरशिप निम्न वर्ग की जरूरतमंद बेटियों को दी गई, ताकि उनका हौसला बना रहे और इस राशि से वे आगे की शिक्षा को सुचारू रूप से जारी रख सकें। उन्होंने आगे यह भी कहा कि दरअसल हजारों-लाखों की संख्या में ऐसी बेटियां हैं, जिन तक मदद पहुंचने की जरूरत है, लेकिन हम धनाभाव में ऐसी बच्चियों तक नहीं पहुंच पाते। हालांकि हमारी जितनी पहुंच है, वहां तक मदद पहुंचाने की हरसंभव कोशिश करते रहेंगे।
मध्यप्रदेश के सिहोरा गांव में दी ओम फाउंडेशन के लखनादौन शाखा प्रमुख श्री सतेंद्र गोलहानी ने अपने प्रयासों से गरीब एवं मेधावी बच्चियों को स्कॉलरशिप दी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, सिहोरा गांव में 10वीं कक्षा में बढिय़ा रिजल्ट लाने वाली बेटियों अफसाना एवं शीतल को स्कूल प्रिंसिपल श्री हलधर शर्मा की मौजूदगी में खुद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्कॉलरशिप दी और इस प्रयास के लिए दी ओम फाउंडेशन की सराहना की। सिहोरी गांव में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अनिल गोलहानी, जिला उपाध्यक्ष, सिवनी एवं केसरी गोलहानी, सदस्य दी ओम फाउंडेशन एवं विजय उइके ने अमूल्य योगदान किया।
इसी तरह झारखंड के देवघर शाखा प्रमुख श्री पंचानन ठाकुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में झारखंड बोर्ड परीक्षा दसवीं कक्षा में पास करने वाली निर्धन बच्चियों को संस्था के सर्टिफिकेट एवं प्रोत्साहन राशि भाजपा नेता श्री दुर्गा मरांडी जी के हाथों से वितरण किया गया। पुरस्कृत बेटियों के नाम हैं- स्वीटी मरांडी मंजराबाड़ी गुमामोड़ स्कूल, नेहा कुमारी अमड़ापाड़ा हाई स्कूल, निम्नी कुमारी केवी स्कूल सिंसारसी, शांति कुमारी अपग्रेड हाई स्कूल पोखरिया, नेहा कुमारी अपग्रेड हाई स्कूल पोखरिया।
इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम में श्री रमेश गुप्ता उद्योगपति, श्री वीके वर्मा शिक्षाविद एवं श्री दिनेश गोयल उद्योगपति ने अपना अमूल्य योगदान किया।