नगर पंचायत उड़ा रही जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां


– ड़ीएम के आदेश बाबजूद भी गौवंशों को पकड़ने के लिये नगर पंचायत के द्धारा नहीं किया जा रहा कोई उपाय
– बाजार में गोवंशों के कारण हो रही है दुर्घटनाएं, गोवंश फसलों को कर रहे है बर्बाद
घिरोर/मैनपुरी- सरकार और जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाबजूद गोवंशों के कारण आम आदमी का जीवन कठिन होता जा रहा है। बाजार से लेकर खेतों तक गोवंशों के कारण अनेक दुर्घटनाएं हो रही है। किसान दिन रात खेतों की रखवाली कर रहे हैं। कई किसान गोवंशों के शिकार भी बन चुके है। बाजार में कई बाइक सवार और राहगीर घायल भी हो चुके हंै। बाजार में आवारा गोवंशों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। खासकर सब्जी मंडी के आसपास व विकास खंड के निकट गोवंश दिनरात बने रहते है। गोवंशों से टकराने से कारण कई लोग घायल हो चुके है। बड़े वाहनों से टकराकर गोवंश भी घायल होते रहते हंै। किसान दिन रात खेतों की रखवाली कर रहे हंै फिर भी आवारा गौवंश फसल खा जाते हैं। क्षेत्र के किसान आवारा गौवंशो से बहुत परेशान हैं। कस्बे और आसपास क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि आवारा गोवंशों को पकड़कर आसपास की गोशालाओं में भेजा जाए और ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाए जो दूध निकालने के बाद गायों को चरने के लिए आवारा छोड़ देते हैं।

खबरें और भी हैं...