
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । उत्तरप्रदेश के फ़तेहपुर जनपद के लोग तीन तीन टोल प्लाजा का दंश झेल रहे हैं। यूपी में शायद ही कोई जनपद हो जहां तीन टोल प्लाजा संचालित हों लेकिन फ़तेहपुर इकलौता जनपद है जहाँ के लोग इस खुली लूट का शिकार हो रहे हैं। जनपद के तीन टोल प्लाजा में एक तो नियमतः फर्जी ही माना जायेगा क्योंकि टोल बेहतर रोड के नाम पर लिया जाता है लेकिन जो सड़क बनकर पूरी तरह ध्वस्त हो गई हो, वाहन वहां से न गुजरकर अन्य सड़क से गुजर रहे हों तो टोल की वसूली तो अवैध हो ही गई।
बड़ौरी टोल की अवैध वसूली की शिकायत शासन पहुंची
आपको बता दें कि मुख्यालय से कानपुर की ओर जाने पर 20 किलोमीटर पर बड़ौरी टोल प्लाजा स्थित है। मुख्यालय से बाँदा जाने पर 12 किलोमीटर में शाह के आगे दशवांमील में जिंदपुर टोल प्लाजा स्थित है जबकि मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर कौशाम्बी जाने से पूर्व जनपद की सीमा पर टोल टैक्स स्थित है मतलब शहर में रहने वाला ब्यक्ति जिस तरफ जाए वह सड़क में चलने के नाम पर जबरिया वसूली का शिकार हो। जबकि जनपद के टोल प्लाजा ओवरलोड़ के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली कर रहे हैं टोल अनुबंधों के खिलाफ काम कर रहे टोल प्लाजा की अवैध वसूली पर कोई लगाम नही है। दैनिक भास्कर ने टोल प्लाजा में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था लेकिन कार्रवाई के नाम पर अफसर बैकफुट पर हैं।
बड़ौरी टोल की शिकायत निदेशक तक पहुंची
बड़ौरी टोल प्लाजा में अनुबंधों को दरकिनार कर हैंड मशीन से फर्जी पर्ची काटकर टोल कर्मी लाखों की अवैध वसूली करते हैं। रात में निकलने वाले ओवरलोड़ वाहनों, मवेशियों के वाहनों से टोल में अवैध वसूली की जाती है। टोल में अवैध हैंड मशीन से लाखों की चपत का खेल कैमरे में भी कैद हुआ है। दो तरह की पर्चियों से टोल प्लाजा के कर्मियों का फ्रॉड जग जाहिर हो गया है।
टोल प्लाजा में कई बार झगड़े व मारपीट भी हुई मगर स्थानीय पुलिस की सेटिंग इतनी मजबूत रहती है कि ये हर बार बड़ी कार्रवाई की जद में आने से बच जाते हैं। एक समाजसेवी ने टोल में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर नेशनल हाइवे के निदेशक व नितिन गडकरी को पत्र लिखकर उक्त टोल प्लाजा के फर्जीवाड़े की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है। बड़ौरी टोल प्लाजा का टेंडर एमएस आयुष अजय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पास है। टोल प्लाजा के मैनेजर अशोक दुबे ने हैंड मशीन से हो रही फर्जी वसूली पर कुछ भी कहने से इंकार किया है।
जिंदपुर टोल प्लाजा में ओवरलोड़ के नाम पर अवैध वसूली
जिंदपुर टोल प्लाजा में ओवरलोड़ के नाम पर प्रत्येक दिन लाखों की अवैध वसूली हो रही है। टोल कर्मी रात भर ओवरलोड़ खनिज के वाहनों को निकालते हैं जिनसे वेट के अनुसार रेट लेना चाहिए और उनकी जानकारी एआरटीओ व खनिज को देनी चाहिए, वह न देकर खुलेआम अवैध वसूली का खेल खेला जा रहा है। आपको बता दें कि जिंदपुर टोल प्लाजा फ़तेहपुर से बांदा रोड़ पर शहर से 12 किलो मीटर दूरी पर स्थित है। मध्यप्रदेश, चित्रकूट व जनपद के हजारों खनिज लदे वाहन टोल प्लाजा से ही गुजरते हैं। टोल के अनुबंधों में स्पष्ट लिखा है कि सड़क के मानक से अधिक वजन लेकर निकलने वाले वाहन को वेट मशीन में तोल व जुर्माने के बाद ही निकाला जा सकता है और उसकी सूचना जिला प्रशासन को भी देनी होगी। लेकिन टोल प्लाजा नियमो का पालन न करके प्रत्येक दिन हजारों वाहन अवैध तरीके से अवैध वसूली कर निकाल देते हैं जिससे सरकार को लाखों रुपये प्रत्येक दिन राजस्व का घाटा लगता है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस बाबत खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि टोल प्लाजा से ओवरलोड़ निकलते हैं तो कैमरे में तो कैद होते ही हैं। उन्हें टोल के अनुबंधों की जानकारी नहीं है मगर टोल प्लाजा की फुटेज निकालकर ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत एसडीएम सदर नंद प्रकाश मौर्या ने कहा कि नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा, ओवरलोड़ के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।