–पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन तमंचे बरामद
भास्कर समाचार सेवा
किठौर/मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र के ग्राम राधना स्थित जंगल में तमंचा फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक तमंचों को बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक सौरभ शुक्ल ने बताया, थाना पुलिस बीती रात संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी। अभियान के दौरान ईसापूर मोड़ पर संदिग्ध कार आती दिखायी दी। इस बारे में पहले ही मुखबिर द्वारा सूचना मिल चुकी थी कि कार में संदिग्ध लोग है। सूचना के आधार पर कार को रोककर चेक किया गया। कार के अंदर से चार युवक बैठे थे, सभी से पूछताछ की गई। जिन्होंने अपने नाम नाजिम व नासिर पुत्रगण बाबू, मुजीब पुत्र सराफत व शोएब पुत्र अनवार निवासीगण ग्राम राधना बताया। चेकिंग के दौरान उनके पास से चार तमंचे व चार जिन्दा कारतूस बरामद हुए। चारों को थाने लगाया, जहां इनसे कड़ी पूछताछ की गई तो इनकी निशानदेही पर ग्राम राधना में रिक्ट के भट्टे के पास से ईंख के खेत से 6 अबैध तमंचे 315 बोर व अबैध तमंचा वनाने के उपकरण बरामद हुए।