दो सौ तिहत्तर करोड़ की जगह हुई मुक्त 

भास्कर समाचार सेवा

ग्रेटर नोएडा | यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित क्षेत्रान्तर्गत कालोनाइजर्स द्वारा विकसित की जारी कालोनियों पर आज पीला पंजा चला |  प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा परियोजना विभाग के अधिकारीगणों तथा भूलेख विभाग के अधिकारीगणों व तहसीलदार खैर, जनपद अलीगढ़ थानाध्यक्ष टप्पल व चौकी इन्चार्ज हामिदपुर द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे ऑ० वि० प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्रान्तर्गत निम्न कालोनाइजर्स द्वारा विकसित की जारी कालोनियों तथा प्राधिकरण की बिना अनुमति के किये गये अवैध निर्माण / प्लाटिंग के विरुद्ध उत्तर प्रदेश इन्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट एक्ट 1976 की धारा-10 के अन्तर्गत सक्षम अधिकारी द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में व्यापक ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस प्रकार ग्राम डोरपुरी का क्षेत्रफल 17.81500, खण्डेहा का क्षेत्रफल 3832780 व सिमरौठी का क्षेत्रफल 5.7179 80 कुल क्षेत्रफल 27.3656हे0 अर्थात 273656 वर्गमीटर भूमि पर प्राधिकरण की बिना अनुमति के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई जिसकी 10000/- वर्गमीटर की दर से लगभग 273,65,60,000/- दो सौ तिहत्तर करोड़ पैसठ लाख साठ हजार कीमत बताई गयी है |  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें