
ताजमहल के पास से तेज रफ्तार विमान के गुजरने से खलबली मच गई. सीआईएसफ के जवानों और पर्यटकों ने जब आ रहे विमान को देखा तो अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि विमान ताजमहल की एक मीनार के पास से गुजरकर श्मशान घाट की ओर मुड़ गया. इस बारे में सीआईएसएफ के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में अभी नहीं आया है. अगर ऐसा हुआ है तो हम इसकी जांच कराएंगे.

वहीं, ताजमहल की सुरक्षा संभाल रहे सीआईएसफ के कंपनी कमांडेंट राहुल यादव का कहना है कि इस मामले में अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं मिली है. मगर पर्यटकों में जिस तरह से खलबली मची, उस पर ताजमहल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. चूंकि, ताजमहल के आसपास नो फ्लाई जोन है और यहां ड्रोन उड़ाना भी प्रतिबंधित है. ऐसे में विमान का ताजमहल के पास से गुजरना सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.