
View this post on Instagram
मोटिवेशनल कंटेंट से लोग प्रेरित
चांदनी न केवल अपने क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाने के लिए क्रिएटिव और मजेदार तरीकों का इस्तेमाल करती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने शिक्षण और मोटिवेशनल कंटेंट से लोगों को प्रेरित करती हैं. उनका मानना है कि सीखने की प्रक्रिया को बच्चों के लिए इंटरएक्टिव और एंगेजिंग बनाना चाहिए.View this post on Instagram
बच्चों को सिखाने का अनोखा तरीका
चांदनी भाटी अपने बच्चों को बोरिंग तरीके से पढ़ाने के बजाय मस्ती, डांस, म्यूजिक और ड्रामेटिक स्टोरीटेलिंग का सहारा लेती हैं. उनके क्लासरूम में हर एक्टिविटी बच्चों की कल्पना और रचनात्मकता को बढ़ावा देती है. बच्चों के लिए यह सीखने का एक मजेदार अनुभव बन जाता है. इसके अलावा चांदनी अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखती हैं.सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर चांदनी
सोशल मीडिया पर चांदनी भाटी की काफी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर 319k लोग उनको फॉलो करते हैं. चांदनी इंस्टाग्राम पर अपने क्लासरूम एक्टिविटीज, डांस सेशन्स और मोटिवेशनल वीडियो शेयर करती हैं.उनके फॉलोअर्स उनकी क्रिएटिविटी और बच्चों को पढ़ाने के अनूठे अंदाज को काफी पसंद करते हैं. अभिभावक और सोशल मीडिया यूजर्स चांदनी के इस तरीके की तारीफ कर रहे हैं.ये हैं चाँदनी भाटी।
— Anu Yadav (@Anuyadav007) January 7, 2026
वह गाज़ियाबाद के एक प्ले स्कूल में टीचर हैं और साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं।
2024 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो छोटे बच्चों को डांस सिखाती दिखीं।
चाँदनी बच्चों को पढ़ाने के लिए बोरिंग तरीके नहीं अपनातीं, बल्कि मस्ती, डांस, म्यूजिक और… pic.twitter.com/HEk1GKTtnL












