भास्कर समाचार सेवा
नांगल सोती।थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने मय फोर्स पूंडरी खुर्द पहुंचकर फरार अभियुक्त सुभाष के सम्बन्ध में गांव में ढोल द्वारा मुनादी कराई। नांगल पुलिस ने करा दी, अभियुक्त के विरुद्ध मुनादीनांगल सोती सीजेएम न्यायालय के आदेश पर नांगल पुलिस ने ग्राम पूंडरी खुर्द निवासी जानलेवा हमले के फरार अभियुक्त सुभाष के घर पर सीआरपीसी की धारा 82 का नोटिस चस्पां करते हुए गांव में ढोल द्वारा मुनादी कराई है। नांगल थाना क्षेत्र के ग्राम पूंडरी खुर्द का निवासी सुभाष कुमार पुत्र भारत सिंह जानलेवा हमले के मुकदमे का अभियुक्त है। सुभाष के न्यायालय में प्रस्तुत न होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध पहले गैर जमानती वारंट जारी किये गये थे तथा अब उसे फरार घोषित किया गया है। न्यायालय द्वारा अभियुक्त सुभाष के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 82 के अन्तर्गत नोटिस जारी किया गया है। शुक्रवार को नांगल थानाध्यक्ष अशोक मुनादी में कहा गया है कि अभियुक्त खुद को सरेंडर कर दे, वर्ना धारा 83 के तहत सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने उसके घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पां किया है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि सुभाष पिछले कई वर्षों से गांव में नहीं है। उसके रिश्तेदारों का यह भी कहना है कि उसकी मृत्यु हो चुकी है।